उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध - Physical relations formed in Lucknow by pretending to be married

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली कृष्णानगर
कोतवाली कृष्णानगर

By

Published : May 16, 2021, 9:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. युवक ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद उस युवती को शादी का झांसा देकर काफी दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक पहले तो टाल-मटोल करता रहा, उसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया. इस पर युवती ने स्थानीय थाने में सौरव प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

कृष्णनगर इंस्पेक्टर महेश कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने सौरव प्रजापति नामक युवक पर आरोप लगाया है कि सौरभ ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो वह टालता चला गया. इसी बीच उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. इंस्पेक्टर ने कहा कि युवती की तरफ से जो तहरीर दी गई है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details