उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृतक आश्रित कोटे से सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल व फायरमैन पद के लिए 13 को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा - यूपी पुलिस शारीरिक परीक्षा

लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में 13 दिसंबर को मृतक आश्रित कोटे (deceased dependent quota recruitment) के कई पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी.

े्प
ि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 8:22 PM IST

लखनऊ : यूपी पुलिस मृतक आश्रित सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल (जीडी) और फायरमैन की शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है. सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फायरमैन व सहायक परिचालक, कर्मशाला कर्मी के पद पर शारीरिक दक्षता जांचने के लिए रेस टाइमिंग सिस्टम के माध्यम से आगामी 13 दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी. यह परीक्षा सुबह 7 बजे से सरोजनीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में होगी. अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है.

बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है.

अर्हता (योग्यता) सूची में शामिल अभ्यर्थी रोल नंबर व जन्मतिथि के जरिए www.uppbpb.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि शारीरिक दक्षता (दौड़) के लिए प्रवेश पत्र की तारीख का ऐलान अलग से किया जाएगा. भर्ती बोर्ड ने वेबसाइट में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. अभ्यर्थियों को निर्धारित मानक के अनुसार दौड़ पूरी करनी होगी. सभी पदों के लिए दौड़ के मानक निर्धारित किए गए हैं. इस पर खरा उतरने वालों को वरीयता देने पर जोर दिया जाएगा.

दौड़ के इन मानकों पर उतरना होगा खरा

सब इंस्पेक्टर पुरुष : 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में.
सब इंस्पेक्टर महिला : 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में.
सहायक परिचालक पुरुष : 4.8 किमी दौड़ 28 मिनट में.
सहायक परिचालक महिला : 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में.
कांस्टेबल पुरुष : 4.8 किमी दौड़ 30 मिनट में.
कांस्टेबल महिला : 2.4 किमी की दौड़ 19 मिनट में.
कांस्टेबल पीएसी पुरुष : 4.8 किमी दौड़ 30 मिनट में.
फायरमैन पुरुष : 4.8 किमी दौड़ 30 मिनट में.

यह भी पढ़ें :यूपी का अनोखा मंदिर जहां कुत्ता है मुख्य देवता, कब्र और मूर्ति की होती है पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details