लखनऊ : यूपी पुलिस मृतक आश्रित सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल (जीडी) और फायरमैन की शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है. सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फायरमैन व सहायक परिचालक, कर्मशाला कर्मी के पद पर शारीरिक दक्षता जांचने के लिए रेस टाइमिंग सिस्टम के माध्यम से आगामी 13 दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी. यह परीक्षा सुबह 7 बजे से सरोजनीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में होगी. अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है.
अर्हता (योग्यता) सूची में शामिल अभ्यर्थी रोल नंबर व जन्मतिथि के जरिए www.uppbpb.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि शारीरिक दक्षता (दौड़) के लिए प्रवेश पत्र की तारीख का ऐलान अलग से किया जाएगा. भर्ती बोर्ड ने वेबसाइट में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. अभ्यर्थियों को निर्धारित मानक के अनुसार दौड़ पूरी करनी होगी. सभी पदों के लिए दौड़ के मानक निर्धारित किए गए हैं. इस पर खरा उतरने वालों को वरीयता देने पर जोर दिया जाएगा.