उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब नहीं मिल रहा शादी-पार्टी का काम, कैसे मिले फोटाग्राफर को दाम - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के चलते फोटोग्राफरों का काम पूरी तरह से ठप है. शादी और पार्टी की तारीखें बदलने पर इनका काम बंद है. इन लोगों की मानें तो अब उस वक्त का इंतजार है, जब स्थिति सामान्य हो और इनका काम चल पड़े.

lucknow news
लॉकडाउन के चलते फोटाग्राफर का कामबंद.

By

Published : May 23, 2020, 4:45 PM IST

लखनऊःकोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित है. इसकी वजह से जहां हर छोटे और बड़े व्यापारियों, दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों सहित रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले लोगों पर असर देखने को मिला है तो वहीं दूसरी ओर कैमरामैन भी शादी और पार्टी की रौनक को अपने कैमरे में कैद नहीं कर पा रहे हैं .

लॉकडाउन के कारण काम बंद.

इन फोटोग्राफरों को इस दौरान बड़ा घाटा हुआ है, जिनका कहना है कि 80 प्रतिशत तक काम चौपट हो गया है. जहां हर एक फोटो स्टूडियो में काम कर रहे फोटाग्राफर आने वाली सीजन में शादी और पार्टियों का इंतजार करते हैं. वही इंतजार करते-करते इनका रोजगार चौपट होने की कगार पर खड़ा हो गया है.

इस दौरान फोटाग्राफरों को हुए इस घाटे को लेकर ईटीवी भारत ने कई जगह फोटाग्राफर और फोटो स्टूडियो की छोटी बड़ी दुकानों पर जाकर बातचीत की तो उन्होंने कहा सामान्य दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन आकस्मिक इस कोरोना वायरस से फैली महामारी की वजह से हमारा व्यापार चौपट हो गया है. छोटी दुकान पर फोटोग्राफी करने वाले फोटाग्राफर ने कहा सामान्य दिनों में करीब 1200 रुपये कमा लिया करते थे, लेकिन आज ग्राहक ही नहीं हैं. इस दौरान अधिक से अधिक 200 रुपये का काम ही कर पाते हैं. ऐसे में ढंग से घर का खर्चा तो चलाना दूर, बच्चों की फीस भरना भी मुश्किल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन में दम तोड़ता बनारसी पान कारोबार, अब तक हो चुका करोड़ों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details