लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में ऑनलाइन कक्षा के दौरान शिक्षिका की तस्वीर को खींच कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आशियाना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने आशियाना थाने में एक मुकदमा पंजीकृत कराया है. ऑनलाइन कक्षा के दौरान शिक्षिका की तस्वीर को खींच कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आशियाना थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह लखनऊ पब्लिक स्कूल की शाखा साउथ सिटी रायबरेली रोड लखनऊ में कक्षा नवी एवं दसवीं की विज्ञान विषय की अध्यापिका है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते हुए स्कूल प्रशासन के आदेश पर सभी क्लासेस ऑनलाइन ऐप के माध्यम से चल रही हैं. विगत दिनों से मैं भी प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास ले रही थी.
- ऑनलाइन कक्षा के दौरान शिक्षिका की तस्वीर को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामला.
- शिक्षिका ने आशियाना थाना क्षेत्र में दर्ज कराई एफआईआर.