उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर शेयर की आपत्तिजनक फोटो - अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज

यूपी के लखनऊ में आरोपियों ने युवती को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए अनर्गल बातें लिखीं. फेसबुक पर पोस्ट देखने के बाद भाई ने अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

युवती को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर शेयर की फोटो
युवती को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर शेयर की फोटो

By

Published : Nov 30, 2020, 4:42 PM IST

लखनऊःसोशल मीडिया पर लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां युवती के भाई की फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की है. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बदनाम करने की नीयत से शेयर की फोटो
पीड़ित ने बताया कि वह रविवार को फेसबुक चला रहा था. फेसबुक की टाइम लाइन पर अपनी बहन और मां की फोटो दिखाई दी. फोटो के नीचे आरोपी ने बदनामी करने की नीयत से आपत्तिजनक पोस्ट की थी. इस पर पीड़ित ने थाना क्षेत्र अलीगंज में तहरीर दी.

फोटो के साथ शेयर किया नंबर
इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवती अलीगंज थानाक्षेत्र में रहती है. उसे बदनाम करने की नियत से उसकी और उसके परिजनों की फोटो फेसबुक आईडी पर शेयर की है. फोटो के साथ अनर्गल कमेंट भी किए हैं. यही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के परिवार के लोगों के फोन नंबर भी फोटो के साथ शेयर किये हैं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details