उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा का फोटो किया वायरल, मुकदमा दर्ज

लखनऊ ने एक छात्रा ने पूर्व प्रेमी और उसके परिजनों पर बदनाम करने के लिए अश्लील फोटो वायरल करने आरोप लगाते हुए मुकमदा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 10:07 PM IST

लखनऊ:कोतवाली आशियाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि उसे बदनाम करने के लिए व्हाट्सएप पर डीपी और इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसकी फोटो वायरल की जा रही है.

आशियाना कार्यवाहक प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती जो कि एक कोचिंग सेंटर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. उसकी दोस्ती ममेरी बहन के देवर सुशील वर्मा पुत्र राम गोपाल वर्मा से हो गई थी. सुशील अक्सर उससे फोन पर बात करता था. सुशील वर्मा ने अपने मोबाइल में युवती के कई फोटो भी रखे हुए थे. इस बीच आरोपी की दोस्ती किसी अन्य युवती से हो गई. जिसपर उसने युवक से बात करना बंद कर दिया. लेकिन, आरोपी सुशील पीड़िता पर हमेशा दबाव बनाता था. सुशील कहता था कि वह उससे शादी करेगा. यहां तक कि वह पीड़िता का उसके कोचिंग तक पीछा और छेड़छाड़ करता था.

आरोप है कि सुशील ने छात्रा(पीड़िता) की बुआ से कहा था कि वह उसकी शादी दूसरी जगह नहीं होने देगा और छात्रा को बदनाम कर देगा. बीते जून माह में सुशील ने छात्रा का पीछा करते हुए उसे जबरदस्ती पकड़ लिया था. फिर उसे बदनाम करने की धमकी दी थी. इसके बाद 27 जुलाई को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा की अश्लील फोटो बनाकर वायरल करदी. जबकि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने कई बार आरोपी सुशील और उसके परिजनों को फोटो डिलीट करने के लिए कहा. लेकिन आरोपी के परिजन भी उसका साथ देते रहे. सुशील ने फोटो डिलीट नहीं की. जिसपर छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. छात्रा की शिकायत पर आशियाना पुलिस छेड़छाड़, गाली गलौज, धमकी समेत आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details