लखनऊ : लविवि में 5 और 6 मार्च को पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित होंगी. इसमें कुल 39 विषयों में परीक्षा देने के लिए 6672 अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. इसकी जानकारी देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'सुबह की पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक होगी और शाम की पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक होगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 28 फरवरी के बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं.'
उन्होंने बताया कि '5 मार्च को पहली पाली में हिन्दी, परसीयन, उर्दू, बायोकेमेस्ट्री, इंग्लिश, बिजनेस एडमिस्ट्रेशन, एन्थ्रोपॉलिजी, होम साइंस और वेस्टर्न हिस्ट्री की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में स्टैटिक्स, जॉग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, लाइब्रेरी एंड इन्फारमेशन साइंस, फीजिक्स, सोशलॉजी, जूलॉजी, संस्कृत, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, अरबिक एंड अरब कल्चर की होगी. वहीं, 6 मार्च को पहली पाली में एजुकेशन, एआईएच, ओरियेंटल संस्कृत, फ्रेंच, लॉ, जियोलॉजी, लिंगविस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, फाइन आर्टस (पेंटिंग) और दूसरी पाली में कामर्स, फिलोसफी, डिफेंस स्टडीज, साइकोलॉजी, बॉटनी, मिडविल एंड मार्डन हिस्ट्री, केमेस्ट्री, पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, सोशल वर्क, मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी.'