लखनऊ: मोहर्रम को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 29 अगस्त 2020 को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है. पीएचडी सत्र 2019-20 में प्रवेश परीक्षा के संबंध में सोमवार को यूनिवर्सिटी ने सूचना जारी की थी. अब पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 1 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में बदलाव, अब 1 सितंबर को होगा एग्जाम - lucknow news
29 अगस्त से होने वाली पीएचडी की प्रवेश परीक्षा को लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. परीक्षा के लिए अब नई तिथि जारी की गई है.
यह प्रवेश परीक्षा मुख्य रूप से विज्ञान विधि, शिक्षा और ललित कला के चार संकायों के अवशेष छात्रों की आयोजित की जा रही थी. पूर्व की तरह यह परीक्षा भी केवल लखनऊ के परीक्षा केंद्रों में ही आयोजित की जाएंगी.
सभी छात्रों को सूचित किया गया है कि 19 अगस्त 2020 से अपने एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं. आवंटित परीक्षा केंद्र और समय सारणी का विस्तृत विवरण एडमिट कार्ड पर जारी किया जाएगा, जिससे 1 सितंबर 2020 को प्रवेश परीक्षा में सभी छात्र समय से उपस्थित हो सके.