उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BBAU में बढ़ी पीएचडी आवेदन की अंतिम तिथि, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

बीबीएयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब 15 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा का ब्रोशर भी अपलोड किया गया है.

etv bharat
BBAU

By

Published : Mar 4, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:28 PM IST

लखनऊःबाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय(BBAU) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. पीएचडी में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा करने की अंतिम तारीख एक ही होगी.

विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा का ब्रोशर अपलोड किया गया है. इसमें विभिन्न विभागों में पीएचडी की रिक्त सीटों, योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, फीस से लेकर सभी आवश्यक सूचनाए दी गई है. ओपन केटेगरी के लिए पंजीकरण शुल्क 1000 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्लूडी के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपए है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

यह छात्र बने असिस्टेंट प्रोफेसर

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के अर्थशास्त्र विभाग के 10 विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विसेज कमीशन द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसमें देवब्रत साहू, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज कुमार, बृजेश कुमार, श्रेया कनौजिया, वेद प्रकाश, रमेश राम, सुप्रिया गौतम, नकुल और पवन कुमार राव ने शामिल है. इसके साथ ही विवि के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में पांच विद्यार्थी और सांख्यिकी विभाग के सात विद्यार्थियों ने भी इस लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है.

वहीं, विद्यार्थियों की इस सफलता पर विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह समेत संबंधित विभाग के सभी शिक्षकों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया. जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पत्रकारिता में पार्ट टाइम पीएचडी के लिए चयनित अभ्यर्थियों के नाम भी घोषित कर दिए गए है. चयनित अभ्यर्थी को 8 मार्च तक फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details