उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU में 20 सितंबर से आयोजित होगी PHD और D-फार्मा की प्रवेश परीक्षा - लखनऊ खबर

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा और डी-फार्मा प्रवेश परीक्षा की तिथि को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय यह परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित कराने जा रहा है. वहीं प्रवेश पत्र को लेकर भी विश्वविद्यालय ने जानकारी दी कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थी सोमवार से विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र भी प्राप्त कर सकेंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 11, 2021, 7:52 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने सत्र (2020-21)की संस्कृत विषय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर से कराने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा शाम को 3:00 बजे से 4:30 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में होगी. वहीं, डी-फार्मा की प्रवेश परीक्षा को लेकर भी जानकारी दी है कि डी-फार्मा की प्रवेश परीक्षा भी 20 सितंबर को शाम 3:00 बजे से 4:30 बजे तक विश्वविद्यालय की ओल्ड कैंपस में आयोजित होगी.


वहीं, डी-फार्मा की होने वाली परीक्षा को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, डी-फार्मा की परीक्षा में प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न केमिस्ट्री एवं फिजिक्स (इंटरमीडिएट स्तर के) होंगे तथा 50 प्रश्न मैथ एवं बायोलॉजी के होंगे. अभ्यार्थी को मैथ अथवा बायोलॉजी में से किसी एक विषय का चयन करके प्रश्न करना होगा.

वहीं, इस होने वाली परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सोमवार से विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर डाउनलोड कर के प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details