उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU में 20 फरवरी से आयोजित होगी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया - लखनऊ समाचार

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी कर दी है. प्रवेश परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैंं, जिसमें एक परीक्षा लखनऊ में एवं दूसरी परीक्षा केंद्र नोएडा बनाया गया है.

AKTU lucknow
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 13, 2021, 3:25 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी कर दी है. पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया एकेटीयू 20 फरवरी से आयोजित करेगा. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 20 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

विश्वविद्यालय के डीन पीजीएसआर प्रोफेसर एमके दत्ता ने बताया कि एचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश भेज दो के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए लगभग 448 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. प्रवेश परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैंं, जिसमें एक परीक्षा लखनऊ में एवं दूसरी परीक्षा केंद्र नोएडा बनाया गया है. लखनऊ में बीआईईटी लखनऊ को एवं नोएडा जेएसएस को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के निर्देशन में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल के माध्यम से आयोजित पूल प्लेसमेंट ड्राइव में 87 विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट मिला है. इन विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कोफोर्ज लिमिटेड, हिटाचिवन्तरा एवं गेनसाईट सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनियों में हुआ है. हाल ही में कोफोर्ज लिमिटेड, गेनसाईट सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनियों की वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई थी. कोफोर्ज लिमिटेड में 66, हिटाचिवन्तरा 5 एवं गेनसाईट सॉफ्टवेयर लिमिटेड 16 विद्यार्थियों को जॉब मिली है. कोफोर्ज लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को शुरुआती पैकेज 3.65 लाख प्रतिवर्ष, गेन साईट सॉफ्टवेयर लिमिटेड 10 से 13 लाख एवं हिटाचिवन्तरा द्वारा 6.5 लाख रुपये का पैकेज प्रदान किया जा रहा है. वर्तमान में एनटीआर ,जेपीजी, आईडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा आदि कंपनियों की ड्राइव प्रक्रिया में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details