उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं सुलझ पा रही इंजीनियर रजत के मौत की गुत्थी - पीजीआई थाना क्षेत्र में रजत की मौत

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 14 में जिस इंजीनियर का शव पुलिस ने तालाब से निकलवाया था, उसकी मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है. परिजनों ने कई सवाल पूछे, जिनका जवाब पीजीआई पुलिस नहीं दे पाई.

pgi kotwali lucknow
पीजीआई कोतवाली लखनऊ.

By

Published : Nov 23, 2020, 2:00 AM IST

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार को शाम 4:00 बजे से लापता युवक रजत बाजपेई का शव बुधवार को वृंदावन योजना के सेक्टर 14 में तालाब में पड़ा मिला. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तालाब का पानी खाली कराकर शव को बाहर निकलवाया. वहीं रजत की मौत को लेकर उसकी मां ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े किए हैं.

मृतक की मां का कहना है कि मेरा बेटा अगर तालाब में गिरा तो उसके बदन पर कपड़े क्यों नहीं थे. उसकी अंडरवियर, जूते, चश्मा और मोबाइल बाहर सुरक्षित क्यों मिला. जब रजत घर से दोस्तों के साथ गया था तो दोस्तों के साथ वापस क्यों नहीं आया और इतनी ठंड में रात में तालाब में नहाने के लिए क्यों उतरेगा.

इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है कि रजत की मौत डूबने की वजह से हुई है. फिर भी परिजनों की तहरीर के आधार पर रजत के दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

अगर पीजीआई पुलिस की मानें तो रजत नशे और स्मैक का लती था. घरवालों के साथ रजत का व्यवहार कुछ ठीक नहीं था. परिजन उसकी हरकतों से काफी परेशान रहते थे. फिर भी पीजीआई पुलिस रजत के दो दोस्तों के अलावा एक महिला से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे कहा जा सके कि रजत की हत्या की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details