लखनऊ : पीजीआई कोतवाली पुलिस और पूर्वी जोन स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से लखनऊ पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पीजीआई अस्पताल परिसर से चोरी नेटवर्किंग स्विच बरामद कर बड़ा खुलासा किया गया है. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. हृदयेश कुमार पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि राणा राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पीजीआई के नेतृत्व में निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल रामू यादव, अंकुर चौधरी, रविन्द्र व उप निरिक्षक अजीत कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट क्राइम टीम पूर्वी जोन टीम के साथ, पीजीआई अस्पताल गेट पर चेकिंग कर रहे थे.
PGI Police Caught Thief Gang : पीजीआई अस्पताल परिसर से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 शातिर गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस की सफलता
राजधानी लखनऊ पीजीआई अस्पताल परिसर से (PGI Police Caught Thief Gang) नेटवर्किंग स्विच समेत अन्य सामानों की चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 50 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है.
![PGI Police Caught Thief Gang : पीजीआई अस्पताल परिसर से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 शातिर गिरफ्तार c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17664085-thumbnail-4x3-aspgi.jpg)
इसी दौरान सूचना मिली कि पीजीआई अस्पताल परिसर से नेटवर्किंग स्विच चोरी होने वाले मामले में संदिग्ध पीजीआई अस्पताल के अंदर घूमते हुए देखे गए हैं. जिस पर पुलिस टीम ने सघन चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान अपाचे बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोक गया. नाम पता पूछने पर बाइक चालक ने अपना नाम मनीष सिंह पुत्र भगत सिंह भंडारी निवासी एलटी शान्तिपुर काॅलोनी, आलमबाग, दूसरे ने अपना नाम सत्यम सिंह, पुत्र शेषनाथ सिंह निवासी ग्राम धरोली, पोस्ट कुशमारा, थाना कप्तानगंज, जिला आजमगढ़ बताया. दोनों पीजीआई कैम्पस में घूमने का उचित कारण नहीं बता सके. कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिल्ली से दो व्यक्ति आए हैं, जो हमारे दोस्त हर्ष के घर आलमबाग में रुके हैं, जिनसे हर्ष द्वारा एसजीपीजीआई कैम्पस से चोरी किए गए नेटवर्क स्विच व एसएफपी मोड्यूल को खरीदने बेचने की बात कर रहे हैं. कुछ मोड्यूल हम लोगों ने एसजीपीजीआई अस्पताल, न्यू ओपीडी के चोथे फ्लोर पर रखे हैं. जिसे लेने के लिए आए थे, जिसे लेकर आलमबाग जा रहे थे. बाकी स्विच जतिन उर्फ हर्ष के घर पर रखे हैं.
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र मानकनगर मय टीम के साथ सत्यम व मनीष के बताए गए स्थान पर पहुंचे तो अंदर काफी लोग मौजूद थे. इसके बाद दबिश देकर सत्यम व मनीष, जतिन उर्फ हर्ष को चिन्हित किया गया. बाकी लोग इधर उधर भागने लगे जिन्हे पकड़कर एक जगह इकट्ठा किया गया, नाम पता पूछा गया तो जतिन उर्फ हर्ष पाल पुत्र त्रिलोकी सिंह पाल निवसी 551ज/54 मोहल्ला रामप्रसाद खेड़ा मानकनगर, शाहिद नौशाद पुत्र स्व नौशाद निवासी मोहल्ला मजनूका टीला, मकान नंबर एन 68 /565 थाना सिविल लाइन, पुरानी दिल्ली. आर्यन सिंह पुत्र अजीत कुमार सिंह फ्लैट नं0- 6 इनपार्ट काॅलोनी, रामनगर, आलमबाग, लखनऊ, अजय उर्फ कमल गुप्ता पुत्र रामजीत गुप्ता मकान नंबर जे. 463 दक्षिणीपुरी नई दिल्ली - 62, मनीष सिंह और सत्यम सिंह बताया. जिन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के पास से कुल 17 नेटवर्किंग स्विच, 10 एसएफपी मोड्यूल, एक अपाचे मोटर साइकिल व 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें : दयाल ग्रुप के प्रबंध निदेशक और कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह को मिला क्वालिटी मेंटर अवार्ड