लखनऊ : संजय गांधी पीजीआई पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लीनिक- 2023 और स्थापना दिवस समारोह 25-26 मार्च को टेलीमेडिसिन ऑडिटोरियम में होगा. इसमें देश विदेश से कई एक सौ से अधिक पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट जुटेंगे और बच्चों में होने वाले सामान्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और यकृत रोगों पर चर्चा करेंगे और अपने शोध साझा करेंगे. यह जानकारी गैस्ट्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उज्जवल पोद्दार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान साझा की.
लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. उज्जवल पोद्दार ने बताया कि 26 मार्च 2023 को संस्थान अपने स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण कर रहा है. विभाग का औपचारिक उद्घाटन 26 मार्च 2008 को उत्तर प्रदेश राज्य के तत्कालीन राज्यपाल माननीय टीबी. राजेश्वर द्वारा किया गया था. एसजीपीजीआई में पीडियाट्रिक गैस्ट्रो एंटरोलॉजी विभाग होना एक बड़ी उपलब्धि थी. क्योंकि यह उत्तर प्रदेश राज्य के साथ-साथ देश का भी पहला विभाग था. विभाग 26 मार्च 2023 को अपना स्थापना दिवस मना रहा है.