उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीजीआई कर्मचारी महासंघ का चुनाव 23 फरवरी को होगा, 21 पदों के लिए होगी दावेदारी - वरिष्ठ अधिकारी योगेन्द्र कुमार

संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को आहूत की गई. बैठक में सर्वसम्मति से कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव (2023-2025) 23 फरवरी 2023 को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 23 फरवरी को मतदान होगा.

c
c

By

Published : Dec 12, 2022, 8:22 PM IST

लखनऊ :संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ (Sanjay Gandhi PGI Employees Federation) की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को आहूत की गई. बैठक में सर्वसम्मति से कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव (biennial election) 23 फरवरी 2023 को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. कर्मचारी महासंघ का चुनाव निम्नलिखित पदों के लिए होगा. इसमें अध्यक्ष पद व महामंत्री पद समेत 21 पदों पर 23 फरवरी को मतदान होगा. दो साल में एक बार होने वाले चुनाव में 1091 कर्मचारी वोटर हैं. कर्मचारी महासंघ के चुनाव में 21 पदों के लिए 23 फरवरी को दावेदारी होगी.

संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ की बैठक.

संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ में पदों का विवरण

अध्यक्ष 1 पद

महामंत्री 1 पद

वरिष्ठ उपाध्यक्ष 2 पद

उपाध्यक्ष 2 पद

वरिष्ठ मंत्री 1 पद

संयुक्त मंत्री 2 पद

कोषाध्यक्ष 1 पद

संगठन मंत्री 2 पद

कार्यालय मंत्री 1 पद

प्रचार मंत्री 2 पद

कार्यकारिणी सदस्य 6 पद

पीजीआई कर्मचारी संघ के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार (General Secretary of PGI Employees Federation Dharmendra Kumar) ने बताया महासंघ के दो साल में एक बार होने वाले चुनाव में 1091 कर्मचारी वोटर हैं. इसमें लगभग सभी संवर्ग के लोग शामिल हैं. वोटिंग का अधिकार उन्हीं को दिया गया है. जिन्‍होंने तय समय में सदस्यता ली है. 23 फरवरी को इन पदों के लिए मतदान होगा. कर्मचारी महासंघ के चुनाव को पारदर्शी और लोकतान्त्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी योगेन्द्र कुमार और प्रशांत द्विवेदी को मुख्य चुनाव अधिकारी नामित किया गया है. उनके साथ राजेश श्रीवास्तव, एसपी राय तथा टीएस नेगी को उपमुख्य चुनाव अधिकारी के साथ 20 चुनाव अधिकारी भी नामित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : शुगर मिल न चलने से गन्ना किसानों में उबाल, पानी की टंकी पर चढ़कर किया बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details