लखनऊ :पीजीआई के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में डॉक्टरों ने 49 साल के मरीज को तीसरी बार हुए कैंसर का जटिल ऑपरेशन कर नई जिंदगी दी है. मरीज के ठीक होने पर छुट्टी कर घर भेज दिया है. मरीज अब स्वस्थ्य है. डॉक्टर ने मरीज को रेडिएशन व कीमो की सलाह के लिए रेडियोथेरेपी के डॉक्टर के पास भेजा है. डॉक्टर का कहना है कि 'मरीज को तीनों बार पेट के अलग-अलग हिस्से में कैंसर होने का कारण आनुवांशिक हो सकता है. इन कारणों की तलाश के लिए शोध शुरू कर दिया है, साथ ही इस जटिल ऑपरेशन को इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित करने के भेज रहे हैं.'
पहले छोटी आंत का कैंसर :पीजीआई के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 'कानपुर निवासी 49 साल के प्रेम शंकर 2009 में पहली बार पीलिया का इलाज कराने संस्थान आए. जांच में पैंक्रियाज के पास छोटी आंत का कैंसर निकला. डॉक्टरों ने विपल तकनीक से सफल आपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान पित्त की नली, पैंक्रियाज की नली को नये सिरे से बनाकर आमाशय से जोड़ा गया था. चार साल बाद मरीज़ के दायीं बड़ी आंत में कैंसर होने पर सफल ऑपरेशन किया था.'