लखनऊ:एसजीपीजीआई के डॉक्टरों ने दिल की धमनी का ब्लॉकेज नई तकनीक से खोलने में सफलता पाई है. डॉक्टरों ने पहली बार रोटा प्रो तकनीक से महिला की धमनी में जमे कैल्शियम को हटाकर ब्लॉकेज का सफाया किया है.
एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ. आदित्य कपूर के मुताबिक 45 वर्षीय महिला को चेस्ट पेन हो रहा था. यह समस्या छह माह से बनी थी. महिला को उच्च रक्तचाप के साथ डायबिटीज की समस्या थी. ऐसे में एंजियोग्राफी से महिला की धमनियों में कैल्शियम जमा होने की पुष्टि हुई. वहीं, धमनी में जमा कैल्शियम कठोर हो गया था. ऐसे में ब्लॉकेज एंजियोप्लास्टी के बैलून से खोलना सम्भव नहीं था. लिहाजा डॉक्टरों ने फ्लोरोस्कोप की सहायता से दिल की धमनियों के अंदर कैथेटर के समान ड्रिल डाली. इससे धमनी में जमा कैल्सियम काटकर हटाया.