उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PGI लखऊ में डॉक्टर ने काटी हाथ की नस, हाल ही में छुट्टी से लौटे थे

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की कोशिश की. डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस मामले में प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारी कोई कुछ नहीं बोल रहा है.

अस्पताल में भर्ती डॉक्टर
अस्पताल में भर्ती डॉक्टर

By

Published : Jul 14, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 7:45 PM IST

लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के इमरजेंसी में रेजिडेंट डॉक्टर ने खुदकुशी करने की कोशिश की. खून ज्यादा निकलने के कारण डॉक्टर की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सीसीएम के इमरजेंसी में डॉक्टर को भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पीजीआई अस्पताल में गुरुवार देर शाम ड्यूटी के दौरान गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर ने हाथ की नस काट ली. सहकर्मियों ने तुरंत उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया, लेकिन खून ज्यादा निकलने के कारण हालत गंभीर होती जा रही थी. जिसपर आनन-फानन में उन्हें सीसीएम में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर ने बताया कि नस काटने वाले डॉक्टर 15 दिन की छुट्टी लेकर गांव गया था. हाल ही में लौटे हैं और इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की है. मेडिसिन विभाग में तैनात सीनियर रेजिडेंट को शाम को साथियों ने कॉल किया. जब उनका फोन नहीं उठा तब उनके रूम में जाकर देखा तो वहां पर डॉक्टर ने हाथ की नस काट ली थी. खून बहुत बह गया था, इसीलिए सीनियर इमरजेंसी में ले जाया गया. हालांकि इस मामले में अधिकारियों का अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

पीजीआई अस्पताल में दो दिवसीय पाठ्यक्रम का आयोजन:संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के ऑप्थैलमौलाजी विभाग के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन के नेतृत्व में दो दिवसीय स्नातकोत्तर शिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजक नेत्र विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विकास कनौजिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. पूरे राज्य से 110 से अधिक पीजी छात्रों और नेत्र विज्ञान के 60 संकाय ने पहले ही अपना पंजीकरण करा लिया है. 15 और 16 जुलाई को आयोजित होने वाले 2 दिवसीय कार्यक्रम में व्याख्यान, इंटरैक्टिव केस चर्चा और नेत्र विज्ञान मशीनरी पर व्यावहारिक कार्यशाला होगी. जो प्रतिभागियों को अत्याधुनिक व्यावहारिक प्रदर्शन का उपयोग करने में सक्षम बनाएगी. ये कार्यक्रम नेत्र शिक्षा और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

यह भी पढ़ें:पीजीआई लखनऊ में 13 और 14 मई को जुटेंगे देश और विदेश के विशेषज्ञ, जानिए क्यों

Last Updated : Jul 14, 2023, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details