लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के इमरजेंसी में रेजिडेंट डॉक्टर ने खुदकुशी करने की कोशिश की. खून ज्यादा निकलने के कारण डॉक्टर की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सीसीएम के इमरजेंसी में डॉक्टर को भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पीजीआई अस्पताल में गुरुवार देर शाम ड्यूटी के दौरान गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर ने हाथ की नस काट ली. सहकर्मियों ने तुरंत उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया, लेकिन खून ज्यादा निकलने के कारण हालत गंभीर होती जा रही थी. जिसपर आनन-फानन में उन्हें सीसीएम में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर ने बताया कि नस काटने वाले डॉक्टर 15 दिन की छुट्टी लेकर गांव गया था. हाल ही में लौटे हैं और इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की है. मेडिसिन विभाग में तैनात सीनियर रेजिडेंट को शाम को साथियों ने कॉल किया. जब उनका फोन नहीं उठा तब उनके रूम में जाकर देखा तो वहां पर डॉक्टर ने हाथ की नस काट ली थी. खून बहुत बह गया था, इसीलिए सीनियर इमरजेंसी में ले जाया गया. हालांकि इस मामले में अधिकारियों का अभी तक कोई बयान नहीं आया है.