उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में पीजी नीट काउंसिलिंग शुरू, वेबसाइट पर घंटों जूझते रहे छात्र...

By

Published : Jan 12, 2022, 9:34 PM IST

सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने पीजी नीट काउंसिलिंग का आदेश जारी किया. 12 जनवरी की तिथि मुक़र्रर की गई है. वहीं, यूपी में दोपहर तक छात्र पंजीकरण के लिए जूझते रहे.

ईटीवी भारत.
यूपी में पीजी नीट काउंसिलिंग शुरू.

लखनऊ : सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने पीजी नीट काउंसिलिंग का आदेश जारी किया. 12 जनवरी की तिथि मुक़र्रर की गई है. वहीं, यूपी में दोपहर तक छात्र पंजीकरण के लिए जूझते रहे. दोपहर ढाई बजे के करीब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वेबसाइट ओपेन की. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 12 जनवरी को आदेश जारी किया है. एमडी-एमएस-डिप्लोमा के दाखिले के लिए नीट पीजी काउंसिलिंग http://upneet.gov.in&www.dgmeup.in पर पंजीकरण करना होगा.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

प्रथम चरण की काउंसिलिंग के लिए 12 से जनवरी 17 जनवरी तक सिक्योरिटी फीस जमा करना होगा. 18 से 19 जनवरी को मेरिट लिस्ट घोषित होगी. वहीं, ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग 20 जनवरी से होगी. परिणाम 25 जनवरी को घोषित होगा. वहीं, 27 जनवरी से 2 फरवरी को आवंटन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details