उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय: आज सात विषयों की होगी पीजी प्रवेश परीक्षा - लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020

लखनऊ विश्वविद्यालय आज यानी बुधवार को सात विषयों में पीजी प्रवेश परीक्षा कराएगा. अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. इससे पहले भी मंगलवार को आठ विषयों में पीजी प्रवेश परीक्षा हो चुकी है.

आज सात विषयों की पीजी प्रवेश परीक्षा होगी.
आज सात विषयों की पीजी प्रवेश परीक्षा होगी.

By

Published : Oct 14, 2020, 12:30 PM IST

लखनऊ:लविवि आज बुधवार को सात विषयों की पीजी की प्रवेश परीक्षा कराएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय में कल यानी मंगलवार को एमए क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन, एमए इकोनॉमिक्स, एमए एमआईएच, कंपोजिट हिस्ट्री, बेस्ट इन हिस्ट्री ,एमएससी, बाटनी, प्लांट साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी फिजिक्स और रिन्यूएबल एनर्जी की प्रवेश परीक्षा हुई थी.

लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को 7 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा दो पाली में होगी. सुबह 10 से 11:30 के बीच में पहली पाली की परीक्षा हो चुकी है. इसमें एमए एआईएच एंड आर्कियोलॉजी, एमए इंग्लिश, एमए योगिक साइंस और एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी की परीक्षा शामिल है. वहीं दोपहर 2 से 3:30 के बीच में एमए हिंदी मास्टर्स, सोशल वर्क और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा.

इससे पहले मंगलवार को हुए प्रवेश परीक्षा में बीपीएड में 257 से 168, एमपीएड 227 में से 170, एमएम क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन में 70 में 40, एमए इकोनॉमिक्स 413 में 248, एमए हिस्ट्री 248 में 173, एमएससी फिजिक्स में 473 में 290, एमए होम साइंस में 60 में से 27 और एमएससी बॉटनी प्लांट साइंस और माइक्रोबायोलॉजी की प्रवेश परीक्षा में 761 में से 442 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details