लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों का संकट है. ऐसे में मेडिकल कॉलेजों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी कोर्स शुरू करने का फैसला किया गया है. वहीं, अभी तक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (पीजी) में छात्रों का भत्ता तय नहीं हो सका. ऐसे में तय सीटों पर दाखिले का झटका लग सकता है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नीट का आयोजन गत माह किया गया था. जल्द ही रिजल्ट जारी कर काउंसलिंग शुरू की जाएगी. इसी के जरिए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलता है. वहीं, एमबीबीएस पास छात्र पीजी कोर्स में भी दाखिले के लिए पीजी नीट के जरिए ही लेते हैं.
इसमें दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को भत्ता भी मिलता है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल कॉलेजों में भत्ता पहले से तय है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में संचालित कोर्सों में भत्ता अभी तक तय नहीं हो सका है. ऐसे में अस्पताल में पीजी कोर्स में दाखिले की योजना पर तलवार लटक रही है. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत ने बताया कि पीजी कोर्स में भत्ते की राशि तय करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है और जल्द ही इसके मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
अस्पतालों में हैं पीजी की 88 सीटें
शाहजहांपुर अस्पताल में 12 सीटें हैं तो वहीं, फिरोजाबाद में 12, अयोध्या में 10 सीटें हैं. लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में 8 सीटें, लोहिया अस्पताल में 2, बदायूं में 4, अंबेडकर नगर में 6, बरेली में 2, बस्ती में 8, प्रयागराज में 6, मेरठ में 1, वाराणसी में 6, कानपुर में 7, लखनऊ के डफरिन अस्पताल में 4 सीटें हैं. इन जिलों के अस्पतालों में कुल 88 पीजी की सीटें हैं.
इसे भी पढ़ें - लेडी लॉयल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, अव्यवस्थाओं से परेशान गर्भवती महिलाएं
यूपी के मेडिकल कॉलेजों में यूजी कोर्स की सीटें
- 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2,928 एमबीबीएस सीटें
- 29 प्राइवेट, एक माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज में 4,159 एमबीबीएस सीटें
- 01 सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 70 सीटें हैं
- 22 प्राइवेट कॉलेज में बीडीएस की 2200 सीटें हैं
यूपी के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स की सीटें
- 11 सरकारी , एक ट्रस्ट के मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई
- 19 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई
- एमडी-एमएस, पीजी डिप्लोमा की 1027 सरकारी सीटों पर है होता है प्रवेश
- प्राइवेट में 1064 एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा सीटों पर होता है प्रवेश
- प्रदेश में 177 सुपर स्पेशयलिटी कोर्स (डीएम-एमसीएच) की सीटें