उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता को PFI ने दी धमकी, उर्दू में आया पत्र - कानपुर खबर

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा निवासी सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. कौसर हसन मजीदी को पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) कार्यालय से धमकी भरा पत्र आया है. पत्र उर्दू में लिखा है, इसमें मो. कौसर को सिर कलम करने की धमकी दी गई है.

सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता को PFI ने दी धमकी,
सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता को PFI ने दी धमकी,

By

Published : Feb 2, 2021, 7:22 AM IST

कानपुर:जिले के जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी मो. कौसर हसन मजीदी को पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) ने जान से मारने की धमकी दी है. सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद कौसर मजीदी को सिर कलम करने की धमकी दी गई है. पत्र उर्दू में लिखा है. मोहम्मद कौसर मजीदी ने पुलिस को सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर जांच की शुरु कर दी है.

सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता को PFI ने दी धमकी.

सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूफी मो. कौसर हसन मजीदी को पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) ने जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई. जिले के थाना जूही अर्न्तगत एसआरए पब्लिक स्कूल परम पुरवा का मामला है. चिट्डी में लिखा है कि बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान और मो. कौसर की शवों को गायब कर दिया जाएगा. सूफी इस्लामिक बोर्ड पीएफआई को बैन किए जाने की मांग नवम्बर से कर रहा है.

क्या लिखा है चिट्ठी में
पत्र कमाल खान पीएफआई ऑफिस नाम से भेजा गया है. पत्र में उन्हें गद्दार बताते हुए भाजपा और संघ जैसे काम करने, विरोध प्रदर्शन करने और अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए माफी मांगने की बात कही है. ऐसा न करने पर सिर कलम कर जनाजे के लिए तरस जाने की बात लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details