लखनऊ:ईडी के विशेष प्रभारी जज प्रफुल्ल कुमार ने गुरुवार को गिरफ्तार पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के सदस्य शफीक पायथ को 6 अक्टबूर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ईडी ने इसे केरल के कोझीकोड से गिरफ्तार किया था. ईडी की विशेष अदालत में पेश कर इसका न्यायिक रिमांड हासिल किया गया.
यह मामला हाथरस कांड के जरिए सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने के लिए विदेशों से हुई फंडिग का है. अभियुक्त पर दोहा से पीएफआई के लिए फंडिंग का प्रबंधन करने का आरोप है. पीएफआई ने केरल में मुन्नार विला प्रोजेक्ट खड़ा किया था. इस प्रोजेक्ट के लिए खाड़ी के देशों से पैसों से आते थे. इन पैसों का इस्तेमाल हिंसा फैलाने में किया गया.