लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पीएफआई संगठन लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी के विरोध में पीएफआई द्वारा हिंसक प्रदर्शन किए जाने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद इस संगठन के कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. इसी कड़ी में कृष्णा नगर कोतवाली पुलिस ने पीएफआई के लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद दिलशाद व्हाट्सएप व ट्विटर के जरिए लगातार भड़काऊ पोस्ट डाल रहा था.
PFI का लीगल इंचार्ज मो. दिलशाद लखनऊ में गिरफ्तार - कृष्णा नगर पुलिस ने मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया
राजधानी लखनऊ की कृष्णा नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित और भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया है.
राजधानी लखनऊ स्थित आजाद नगर निवासी मोहम्मद दिलशाद ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि वह पीएफआई का लीगल इंचार्ज और राजनीतिक पार्टी एसडीपीआई का सक्रिय सदस्य है. मोहम्मद दिलशाद ने बीएससी तक की पढ़ाई की है. इसके बावजूद वह समाज में नफरत बोने का काम लगातार कर रहा था. मोहम्मद दिलशाद ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे भड़काऊ पोस्ट साझा किए थे, जिससे सामाजिक माहौल खराब हो गया था, शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी. इसी के आरोप में मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया गया है.
कृष्णानगर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि मोहम्मद दिलशाद को कृष्णानगर इलाके के पकरी के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर बयान देकर समाज में भ्रम फैलाने वाले लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे पूर्व में भी कई मुकदमे ऐसे लोगों पर पंजीकृत किए गए हैं, जो समाज में नफरत फैलाने का कार्य कर रहे हैं.