लखनऊ : पिछले कई महीनों से चर्चा में चल रहे पीएफ घोटाले में शुक्रवार को तीन लोगों पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नगर निगम के लिपिक अधिकारी मनोज कुमार, अनुचर अनिल कुमार व यूको बैंक कर्मी रवि प्रकाश शुक्ला पर धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है. सहायक लेखाधिकारी एपी तिवारी ने विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर तहरीर दी थी. इसमें 79 कर्मियों के पीएफ में हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया था.
आरोपी प्राधिकार पत्र पर अधिकारियों का हस्ताक्षर स्कैन कर फर्जी तरह से भुगतान करते थे. इस जालसाजी में यूको बैंक का एक कर्मचारी भी शामिल था. इन लोगों ने इस तरह से जाल बिछाया था कि कोई भांप नहीं पाया और कई साल से फर्जी हस्ताक्षर से भुगतान होता रहा. जांच के बाद नगर निगम के दो कर्मचारियों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई थी, जबकि यूको बैंक प्रबंधन को पत्र लिखकर अपने कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया था.