लखनऊ: कोविड-19 की महामारी में देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कई ऐसे व्यवसाय हैं जो पिछले 2 महीनों से बंद पड़े हैं. इस वजह से उन्हें काफी घाटा झेलना पड़ रहा है, लेकिन कुछ व्यवसाय खुलने के बाद भी कोरोना की मार झेल रहे हैं. शहर के अधिकतर पेट्रोल पंप का यही हाल है. लॉकडाउन के बाद से जैसे ही लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगी, वैसे ही शहर के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया.
हजरतगंज स्थित तलवार पेट्रोल पंप के कर्मचारी राहुल बाजपेयी कहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल पंप पर अब गाड़ियां दिखनी बंद हो गई हैं. जहां पहले पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगती थीं और सभी कर्मचारी मिलकर लगातार काम करने के बावजूद इस लाइन को खत्म नहीं कर पाते थे, वहीं अब 1 घंटे या 2 घंटे में बमुश्किल 4 गाड़ियां ही आती हैं. राहुल कहते हैं कि लॉकडाउन में पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ाए गए हैं, लेकिन इसका असर उतना देखने को नहीं मिला जितना लॉकडाउन वजह से देखने को मिल रहा है.