लखनऊ: सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को वाहन चालकों को झटका दिया है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम (petrol diesel ka dam up) बढ़ा दिए है. बात करें राजधानी की तो लखनऊ में पेट्रोल डीजल के दाम (Lucknow Mein Petrol diesel Ka Dam) में क्रमशः 29 और 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल का दाम क्या है (Petrol Diesel ka bhav kya hai) ...
तेल कंपनियों के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ में पेट्रोल डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Today Lucknow) महंगा हो गया हैं. राजधानी में पेट्रोल (Lucknow Mein Petrol Ka Dam) 96.33 से बढ़कर 96.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल (Lucknow Mein Diesel Ka Dam) 89.53 से बढ़कर 89.81 रुपये प्रति लीटर है. उधर, कानपुर (petrol diesel price today Kanpur) में पेट्रोल का दाम 96.32 से उछलकर 96.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. जबकि 89.51 से बढ़कर 89.81 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है.