लखनऊ:बढ़ती महंगाई के बीच देश की प्रमुख ऑयल कंपनियां वाहन चालकों को लगातार राहत दे रही हैं. लंबे समय से पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर है. वहीं, तेल कंपनियों ने आज (30 जून) भी दोनों तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे एक बार फिर वाहन चालकों को राहत मिली है.
बता दें कि लगातार 40 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की. सरकार ने डीजल पर जहां 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की, वहीं पेट्रोल पर भी 8 रुपये की कटौती करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी. पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद देशभर में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. तब से लेकर आज (30 जून) तक दोनों ईंधनों के दाम स्थिर है.