लखनऊ:सरकारी तेल कंपनियों ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol diesel price today) बदलाव किए हैं. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate Today Lucknow) में क्रमशः 15 और 14 पैसे कटौती हुई है. वहीं, प्रदेश के अन्य शहरों में कही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें है तो कही दोनों तेल के दाम घटे हैं. आइए जानते है कि बुधवार को यूपी में पेट्रोल-डीजल का दाम (Lucknow Mein Petrol diesel Ka Dam)क्या है...
तेल कंपनियों के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में पेट्रोल (Lucknow Mein Petrol Ka Dam) 96.57 से लुढ़कर 96.42 प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल के दाम (Lucknow Mein Diesel Ka Dam) में 89.76 से घटकर 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, नोएडा, आगरा, कानपुर समेत बड़े शहरों में भी आज दोनों तेलों के दामों में मामूली सा बदलाव हुआ है.
- लखनऊ के अलावा फिल्म सिटी नोएडा (petrol diesel price today noida) में पेट्रोल 96.76 से बढ़कर 96.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 89.93 से बढ़कर 89.96 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
- आगरा (petrol diesel price today agra) में पेट्रोल 96.27 से बढ़कर 96.30 रुपये और डीजल 89.44 से बढ़कर 89.47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
- कानपुर (petrol diesel price today kanpur) में पेट्रोल 96.27 से बढ़कर 96.75 रुपये और डीजल 89.45 से बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर तक बेचा जा रहा गया है.