लखनऊ: पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol diesel rate today) में लगातार 43वें दिन भी राहत है. देश के प्रमुख तेल कंपनियों ने शुक्रवार (1 जुलाई) को पेट्रोल-डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Ki Kimat) में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. सरकार ने डीजल पर जहां 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी, वहीं पेट्रोल पर भी 8 रुपये की कटौती करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी थी. पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद देशभर में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. तब से लेकर आज (1 जुलाई) तक दोनों ईंधन के दाम स्थिर हैं.