उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल के दाम में स्थिरता, डीजल के दाम में बढ़ोतरी - यूपी पेट्रोल डीजल रेट

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पेट्रोल के दामों में जहां स्थिरता देखने को मिली तो वहीं डीजल की कीमतों में 0.25 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.72 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल डीजल रेट
पेट्रोल डीजल रेट

By

Published : Jul 7, 2020, 6:57 AM IST

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब पिछले कई दिनों से स्थिरता देखी जा रही है. मगर मंगलवार को जहां पेट्रोल के दाम स्थिर रहे तो वहीं डीजल के दामों में 0.25 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 80.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 72.72 रुपये प्रति लीटर है.

प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम:

शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
आगरा रु. 80.80 रु. 72.50
अलीगढ़ रु. 81.02 रु. 72.75
प्रयागराज रु. 80.99 रु. 72.76
बांदा रु. 81.53 रु. 73.37
बरेली रु. 81.05 रु. 72.80
वाराणसी रु. 81.51 रु. 73.35
झांसी रु. 80.75 रु. 72.45
कानपुर रु. 80.79 रु. 72.51
लखनऊ रु. 80.97 रु. 72.72
मेरठ रु. 80.80 रु. 72.51

ABOUT THE AUTHOR

...view details