लखनऊ: देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने शुक्रवार (24 जून) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ke dam) को अपडेट कर दिया है. लगातार 34वें दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम (petrol diesel price today) में बदलाव नहीं किया है.
पिछले 33 दिनों के पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Ke dam) स्थिर है. बता दें कि बीते 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. सरकार ने डीजल पर जहां 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी, वहीं पेट्रोल पर भी 8 रुपये की कटौती करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी थी. पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद देशभर में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. तब से लेकर 23 जून 2022 तक दोनों ईंधनों के दाम स्थिर हैं.