लखनऊ:देश में महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों ने वाहन चालकों को एक बार फिर से राहत दी है. कंपनियों ने बुधवार (15 जून) को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. आज लगातार 25वां दिन है, जब दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
केंद्र सरकार ने बीते 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. सरकार ने डीजल पर जहां 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की, वहीं पेट्रोल पर भी 8 रुपये की कटौती करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी. पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद देशभर में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. इस बदलाव के बाद से पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर है.