उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल और डीजल के दाम - petrol diesel price

भारतीय तेल कंपनियों ने मंगलवार (20 सितंबर) के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतों (UP Petrol Diesel Price) का अपडेट जारी कर दिया है. इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने वाहन चालकों को आज भी राहत दी है.

Etv Bharat
पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Sep 20, 2022, 6:57 AM IST

लखनऊःभारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम को स्थिर रखा. कंपनियों ने 20 सितंबर को भी लगातार 37 वें दिन तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.

पेट्रोल और डीजल के दाम

कंपनियों द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, वाराणसी, कानपुर, आगरा समेत अन्य बड़े शहरों में भी कीमतें स्थिर हैं. (UP Petrol Diesel Price Today). यूपी की राजधानी लखनऊ में (Petrol Diesel Price in lucknow) पेट्रोल 96.55 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं, डीजल 89.74 रुपये है. यूपी के इन शहरों में मंगलवार (20 सितंबर) को पेट्रोल और डीजल का भाव कितना है, चलिए आपको बताते हैं.

वाराणसी में पेट्रोल 97.36 और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, आगरा में पेट्रोल 96.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर (petrol diesel price in noida) है.

ये भी पढ़ेंःश्रद्धालुओं और दुकानदार के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details