उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम - पेट्रोल डीजल दाम

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल के दामों में स्थिरता देखने को मिली. वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 80.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 73.81 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल का दाम
पेट्रोल-डीजल का दाम

By

Published : Jul 29, 2020, 7:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेल के दामों में लगातार स्थिरता देखने को मिल रही है. बुधवार को पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई. वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम 80.97 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का दाम 73.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम:

शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
लखनऊ रु. 80.97 रु. 73.81
अलीगढ़ रु. 81.02 रु. 73.78
प्रयागराज रु. 81.00 रु. 73.80
बांदा रु. 81.54 रु. 74.41
बरेली रु. 81.05 रु. 73.85
वाराणसी रु. 81.53 रु. 74.42
झांसी रु. 80.74 रु. 73.46
कानपुर रु. 80.80 रु. 73.56
आगरा रु. 80.01 रु. 73.54
मेरठ रु. 80.82 रु. 73.56

ABOUT THE AUTHOR

...view details