लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 12 पैसे, जबकि डीजल 18 पैसे महंगा हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल का दाम बढ़कर 76.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 67.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
लखनऊ में पेट्रोल सोमवार को 76.18 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 76.08 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 76.26 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 76.70 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 76.18 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 76.77 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 76.24 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 76.04 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 76.02 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 75.89 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 76.01 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 76.73 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) |
29 दिसंबर | 76.06 |
28 दिसंबर | 75.95 |
27 दिसंबर | 75.95 |
26 दिसंबर | 75.9 |
25 दिसंबर | 75.86 |