लखनऊ: पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई वृद्धि के कारण शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे, जबकि डीजल 15 पैसे महंगा हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल 75.95 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं डीजल 67.41 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
लखनऊ में पेट्रोल शुक्रवार को 75.95 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 75.84 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 76.02 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 76.47 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 75.94 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 76.53 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 76.00 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 75.81 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 75.78 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 75.66 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 75.77 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 76.50 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) |
26 दिसंबर | 75.90 |
25 दिसंबर | 75.86 |
24 दिसंबर | 75.86 |
23 दिसंबर | 75.86 |
22 दिसंबर | 75.86 |