लखनऊ: तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बरकरार है. पिछले कई सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता देखी जा रही हैं. राजधानी लखनऊ में आज भी पेट्रोल के दाम कल मंगलवार की भांति 81.52 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 70.94 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में डीजल की खपत बढ़ी है. वहीं सितंबर माह में ही पेट्रोल की खपत बढ़ गई थी. दरअसल, कोरोना के दौरान देश में लगे लॉकडाउन के बाद अचानक से पेट्रोल और डीजल की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं इस दौरान एलपीजी रसोई गैस की मांग बढ़ गई थी.