उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज उत्तर प्रदेश में क्या है पेट्रोल डीजल के दाम - लखनऊ पेट्रोल डीजल दाम

उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि डीजल के दाम कुछ पैसे बढ़े हैं. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम 82.30 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 73.67 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल डीजल के दाम

By

Published : Sep 3, 2020, 7:13 AM IST

लखनऊ: तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि डीजल के दामों में कुछ पैसों की बढ़ोतरी की गई है. उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया है. गुरुवार को भी पेट्रोल के दाम स्थिर रहे हालांकि आज डीजल के दामों में कुछ पैसों की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 82.30 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 73.67 रुपये प्रति लीटर है.

जानें क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम:

जिला पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
लखनऊ 82.30 73.67
कानपुर 82.08 73.40
वाराणसी 82.87 74.33
मेरठ 82.10 73.42
प्रयागराज 82.28 73.65
आगरा 82.10 73.40
सुलतानपुर 83.55 75.34
गोरखपुर 82.33 73.69
गाजियाबाद 82.26 73.60
झांसी 82.02 73.31
रायबरेली 82.62 74.04

ABOUT THE AUTHOR

...view details