उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं - पेट्रोल डीजल दाम

यूपी में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. लखनऊ में बुधवार को पेट्रोल का दाम 82.03 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम 73.83 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है.

पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Aug 26, 2020, 7:28 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल के दामों में थोड़ी बढ़त देखी गई लेकिन आज स्थिरता बरकरार है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम 82.03 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम 73.83 रुपये प्रति लीटर है.

जानें क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम:

जिला पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
लखनऊ 82.03 73.83
कानपुर 81.81 73.56
वाराणसी 82.60 74.49
मेरठ 81.83 73.58
प्रयागराज 82.01 73.80
आगरा 81.83 73.56
सुलतानपुर 83.21 75.49
गोरखपुर 82.06 73.85
गाजियाबाद 81.99 73.76
झांसी 81.75 73.47
रायबरेली 82.35 74.19

ABOUT THE AUTHOR

...view details