उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें रेट

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 75.67  रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. वहीं डीजल के दाम 67.75 रुपये प्रति लीटर रहा.

पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Jan 24, 2020, 8:05 AM IST

लखनऊ: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही उठा-पटक के बीच शुक्रवार को लखनऊ में पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे की कमी देखने को मिली और डीजल के दामों में भी 0.25 पैसे की गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही पेट्रोल के दाम 75.67 रुपये और डीजल के दाम 67.75 रुपये दर्ज किया गया.

वहीं गुरुवार को पेट्रोल का दाम 0.14 पैसे की कमी के साथ 75.84 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया, जबकि डीजल का दाम 0.19 पैसे की गिरावट के साथ 68 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

जानें क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

जिला पेट्रोल प्रति लीटर डीजल प्रति लीटर
लखनऊ 75.67 (-0.17) 67.75 (-0.25)
नोएडा 75.80 (-0.17) 67.88 (-0.25)
गाजियाबाद 75.67 (-0.18) 67.73 (-0.25)
वाराणसी 75.81 (-0.17) 67.87 (-0.25)
मेरठ 75.66 (-0.17) 67.69 (-0.25)
झांसी 83.49 (-0.23) 74.77 (-0.27)
हरदोई 75.60 (-0.17) 67.60 (-0.24)
बाराबंकी 75.74 (-0.17) 67.80 (-0.25)

ABOUT THE AUTHOR

...view details