लखनऊः कई दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को नर्मी दर्ज की गई है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 76.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का मूल्य लगभग 68.98 पैसा है.
जानें क्या हैं आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमत थोड़ी घटोतरी-बढ़ोतरी के साथ लगभग स्थिर बनी हुई है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार की अपेक्षा आज बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की गिरावट आई है. वहीं डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
पेट्रोल-डीजल के दाम
वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में उछाल के बाद तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में तेजी देखने को मिली थी. इससे पहले घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में सोमवार को इजाफा हुआ था.
जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल रेट
पेट्रोल प्रति लीटर | डीजल प्रति लीटर | |
लखनऊ | 76.76 (-0.10) | 68.98 (0.00) |
कानपुर | 76.59(-0.10) | 68.78(0.00) |
वाराणसी | 77.31(-0.10) | 69.62(0.00) |
मेरठ | 76.58 (-0.10) | 68.75(0.00) |
प्रयागराज | 76.83 (-0.10) | 69.07(0.00) |