उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price Today, तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम - यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol diesel price in up) जारी कर दिए हैं. सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी. देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 29, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 7:32 AM IST

लखनऊ: राजधानी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 96.55 रुपये प्रति लीटर (petrol diesel price in up), डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर, ऑटोगैस 36.02 रुपये प्रति लीटर, सीएनजी 97 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी 1090.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है. (petrol diesel price in up)

नोएडा में आज ईंधन की कीमत पेट्रोल के लिए 96.77 रुपये प्रति लीटर, डीजल के लिए 89.94 रुपये प्रति लीटर, ऑटोगैस के लिए 35.75 रुपये प्रति लीटर, सीएनजी के लिए 81.17 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी के लिए 1050.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है. वहीं वाराणसी में आज ईंधन की कीमत पेट्रोल के लिए 97.36 रुपये प्रति लीटर, डीजल के लिए 90.54 रुपये प्रति लीटर, ऑटोगैस के लिए 41.27 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी के लिए 1116.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है.

इलाहाबाद में आज ईंधन की कीमत पेट्रोल के लिए 96.5 रुपये प्रति लीटर, डीजल के लिए 89.7 रुपये प्रति लीटर, ऑटोगैस के लिए 38.53 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी के लिए 1105.5 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत 96.77 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.95 रुपये प्रति लीटर, एलपीजी1115 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है. (petrol diesel price in up today lucknow )

ये भी पढ़ें- कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, 20 सेकंड मौत का तांडव LIVE

Last Updated : Nov 29, 2022, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details