लखनऊ:अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने का सिलसिला जारी है. तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है. लगातार हो रही कटौती से त्योहारी सीजन में देश के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी.
राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हो गया है. इस कटौती के बाद लखनऊ में पेट्रोल 74.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं डीजल की बात करें तो भाव 5 पैसे कम हो गए हैं और यह लखनऊ में 66.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
लखनऊ में पेट्रोल शनिवार को 74.58 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 74.47 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 74.65 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 75.10 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 74.57 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 75.17 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 74.64 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 74.44 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 74.41 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 74.29 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 74.40 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 75.13 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) |
25 अक्टूबर | 74.64 |
24 अक्टूबर | 74.73 |
23 अक्टूबर | 74.77 |
22 अक्टूबर | 74.77 |
21 अक्टूब | 74.81 |
20 अक्टूबर | 74.81 |
इसे भी पढ़ें:- यूपी: पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती, जानिए आज का रेट
लखनऊ में डीजल शनिवार को 66.13 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 65.97 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 66.23 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 66.73 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 66.13 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 66.82 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 66.19 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 65.95 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 65.93 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 65.75 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 65.91 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 66.78 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | डीजल (रुपये प्रति लीटर) |
25 अक्टूबर | 66.18 |
24 अक्टूबर | 66.24 |
23 अक्टूबर | 66.29 |
22 अक्टूबर | 66.29 |
21 अक्टूबर | 66.35 |
20 अक्टूबर | 66.35 |