लखनऊ:केंद्र सरकार ने महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की थी. जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आ गई. अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी केंद्र के फैसले के बाद देर रात यूपी सरकार के स्तर पर लगने वाले टैक्स को घटाने का भी बड़ा फैसला किया है.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कमी किए जाने की जानकारी दी है. राज्य सरकार के स्तर पर पेट्रोल पर 7 रुपये व डीजल पर 2 रुपये वैट घटाया है. जिससे केंद्र के फैसले के बाद यूपी में पेट्रोल-डीजल और सस्ता मिलेगा. यानी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा.
केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये की कमी की थी. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल 7 और डीजल पर 2 रुपये की कटौती की है. जिससे अब उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12 रुपये सस्ता मिलेगा.