उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दाम भी कल की भांति ही 81.52 रुपये प्रति लीटर और 70.94 रुपये प्रति लीटर स्थिरता के साथ दर्ज किए गए.

पेट्रोल डीजल
पेट्रोल डीजल

By

Published : Oct 16, 2020, 6:36 AM IST

लखनऊ: तेल कंपनियों की तरफ से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम गुरुवार की ही भांति 81.52 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. वहीं डीजल का दाम भी 70.94 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.

बता दें कि सरकार की ओर से संचालित तेल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे से कीमतों में बदलाव को लागू करती हैं. इसकी जानकारी आप SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर में)

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
लखनऊ 81.52 70.94
कानपुर 81.30 70.71
नोएडा 81.62 71.03
वाराणसी 82.09 71.51
प्रयागराज 81.49 70.92
आगरा 81.32 70.72
गाजियाबाद 81.47 70.88
मथुरा 81.05 70.44
पीलीभीत 81.85 71.26
रायबरेली 81.84 71.25

ABOUT THE AUTHOR

...view details