रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज कितनी है आपके शहर में कीमत
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सोमवार के दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को डीजल के दाम में 35 से 36 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 29 से 30 पैसे बढ़े हैं. आगे जानिए यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें...
रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : Oct 11, 2021, 7:23 AM IST
लखनऊ: देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही है. अक्टूबर में तेजी से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की लाइफस्टाइल पर बुरा प्रभाव डाला है. भारतीय तेल कंपनियों ने आज सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से इजाफा किया है. आज सोमवार को यूपी में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
शहर
पेट्रोल (रुपये/लीटर)
डीजल (रुपये/लीटर)
आगरा
101.20
93.33
लखनऊ
101.43
93.57
वाराणसी
102.27
94.35
गोरखपुर
101.49
93.62
सुलतानपुर
105.79
95.60
रायबरेली
101.85
93.96
अलीगढ़
101.61
93.70
प्रयागराज
101.38
93.54
कानपुर
101.12
93.27
नोएडा
101.66
93.76
गाजियाबाद
101.43
93.56
पेट्रोल की कीमतों में 60 प्रतिशत हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 प्रतिशत होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
GST में शामिल नहीं होगा पेट्रोल डीजल वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले किए गए हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, “पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. रेवेन्यू से जुड़े कई मुद्दों पर इसके लिए विचार करना होगा. बैठक के दौरान इन पर चर्चा नहीं हुई.
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय-समय पर बदलती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक (HP Price) लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.