लखनऊ: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. पिछले कई दिनों से तेल के दाम स्थिर रहने से लोगों को राहत मिली है. यूपी की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और मेरठ में आज 26 नवंबर 2021, दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे कोई इजाफा नहीं हुआ है. राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 95.26 रुपये और डीजल का दाम 86.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. अक्टूबर महीने में 24 बार तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी.
ये कटौती केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के कारण आई थी. साथ ही कई राज्यों में राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने स्तर पर कीमतों में कमी है. जैसे यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपये सस्ता हुआ है.
GST में शामिल नहीं होगा पेट्रोल-डीजल
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि, 'पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. रेवेन्यू से जुड़े कई मुद्दों पर इसके लिए विचार करना होगा. बैठक के दौरान इन पर चर्चा नहीं हुई.