लखनऊ:अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में आज (सोमवार) वाहन ईंधन (Fuel Price) यानी पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक, 25 अक्टूबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें स्थिर हैं. बता दें कि लगातार पांच दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद आज कीमतों पर ब्रेक लगा है. इससे पहले 18 और 19 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े थे.
तेल कंपनियों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 0.35 रुपये (107.59 रुपये प्रति लीटर) और 0.35 रुपये (96.32 रुपये प्रति लीटर) बढ़ीं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये प्रति लीटर (0.34 रुपये ऊपर) और डीजल की कीमत आज 104.38 रुपये/लीटर (0.37 रुपये ऊपर) हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.43 रुपये/लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 100.59 रुपये/लीटर है.