लखनऊ :ओ माय गॉड-2 (OMG 2) फिल्म में भगवान शिव के कथित अपमान को लेकर स्थानीय अधिवक्ता प्रमोद पांडे ने फिल्म के निर्देशक अमित राय, अभिनेता अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और अभिनेत्री यामी गौतम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी सीजेएम हृषिकेश पांडे की अदालत में दाखिल की है.
भगवान शिव का अपमान :शिकायतकर्ता ने अपनी अर्जी में निर्देशक अमित राय, अभिनेता अक्षय कुमार व पंकज त्रिपाठी के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम को आरोपी पक्षकार बनाया है. अदालत में दी गई अर्जी में कहा गया है कि गत 10 जुलाई 2023 को शिकायतकर्ता ने अपने ऑफिस में बैठकर ‘ओ माय गॉड-2’ फिल्म का प्रोमो यूट्यूब पर देखा. इसमें अभिनेता अक्षय कुमार भगवान शिव की वेशभूषा में अभिनय कर रहे हैं. उनको गंदे पानी से नहलाकर जलाभिषेक करते दिखाया गया है. अर्जी में कहा गया है कि गंदे पानी से भगवान शिव का जलाभिषेक करना अपमान है. अदालत के समक्ष इस अर्जी में यह भी कहा गया है कि फिल्म में अनेकों ऐसे डायलॉग हैं जो कि धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं. यह भी कहा गया है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उनके द्वारा उसी समय थाना गोमती नगर में प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.